Pages

Friday, June 3, 2011

अब हम भी चल दिए शामिल होने...

मित्रों सच में अब हमारी बारी आ ही गयी है| ४ जून को स्वामी रामदेव आपके व हमारे लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं| समस्या उनकी नहीं है| वे तो एक योगी हैं| वे भ्रष्टाचार से पीड़ित नहीं हैं, पीड़ित हैं आपकी हमारी पीड़ा से|
मेरी पीड़ा उनकी पीड़ा है| और हैं तो हम भी इसी माटी की संतान, अत: कर्तव्य तो निभाना ही है| अब वह समय आ गया है जब कुछ करने की इच्छा साकार हो रही है| तो मित्रों कल मैं भी चल पडूंगा दिल्ली के लिए, उनके इस अभियान में शामिल होने| कुछ छुट्टियों का बंदोबस्त भी हो ही गया है|
अन्ना के अनशन के समय तो वहां जा नहीं सका, किन्तु यहीं जयपुर में काम करते हुए अनशन किया| पर अब अवसर मिल ही गया| तो अब कुछ दिनों बाद ही मिलना होगा|

चलते चलते उस हस्ती की याद आज बड़ी पीड़ा दे गयी जिसे मैंने जीवित रूप में देखा और जिसने मुझे मेरे जीवन में सबसे अधिक प्रभावित किया|
स्व. श्री राजिव भाई दीक्षित...
जाते जाते उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूँ...


इस वीडियो में राजीव भाई की यादों को एक सुन्दर गीत में पिरोया गया है| कृपया एक दृष्टि यहाँ अवश्य डालें|

8 comments:

  1. विनम्र श्रद्धांजलि....

    ReplyDelete
  2. दिवस भाई,
    अब क्या कहें? मुझे तो मौका ही नहीं मिला कि मिलता।

    ReplyDelete
  3. दिनेश जी बहुत ही सुबह सुबह ही मन भारी हो गया राजिव भाई को दी गई आपकी श्रधांजलि को देख कर, मैं भी आ रहा हूँ आज शाम को मैं यहाँ से चलूँगा और सुबह रामलीला जंग ऐ मैदान में पहुचुंगा वहीँ आपसे मिलेंगे कृपया अपना संपर्क सूत्र जरूर देना मेरा संपर्क रहेगा 9816672764

    ReplyDelete
  4. दिवस जी, शुभकामनाएँ……आपका योगदान सफलता का कारक बने……हमारा भी इस यज्ञ को पूर्ण समर्थन है………भाई राजीव जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजली।

    ReplyDelete
  5. चलो दिल्ली

    ReplyDelete
  6. दिवस भाई,
    आपके दिल्ली जाने को लेकर एक छोटा सा मेल किया है।

    ReplyDelete
  7. .

    कल , चार जून को बाबा रामदेव के द्वारा , काला धन वापस लाने के लिए किये जा रहे आन्दोलन में मैं पूरे ह्रदय से शामिल हूँ। बाबा का आन्दोलन सफल हो । काला धन वापस आये। उस धन से देश का विकास हो और गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा हो।

    चोर बेनकाब हों और भविष्य के चोरों को सबक मिले।

    My best wishes are with Baba Ramdev , Anna Hazare ji and all Indians.

    राजीव जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

    .

    ReplyDelete
  8. दिवस जी, शुभकामनाएँ……आपका योगदान सफलता का कारक बने……हमारा भी इस यज्ञ को पूर्ण समर्थन है………भाई राजीव जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजली।

    ReplyDelete